वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों के साथ संवाद कार्यक्रम ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान में गुज़ारा गया वक्त छात्रों के लिए सुनहरा समय होता है और ये फिर लौट कर नहीं आता. इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे इस समय का भरपूर इस्तेमाल करें व विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए परिश्रम करें.
यह भी पढ़ें:लखनऊ विश्वविद्यालय ने रचा नया इतिहास, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिला स्थान
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय जी को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि महामना के अथक प्रयासों की बदौलत आज बीएचयू जैसा विशाल संस्थान दशकों से राष्ट्र निर्माण के महान कार्य में योगदान दे रहा है. उन्होंने जीवन में शारीरिक शिक्षा एवं फिटनेस के महत्व की जरूरत रेखांकित करते हुए कहा कि इस बात की अहमियत को समझते हुए भारत सरकार ने फिट इंडिया जैसे तमाम ऐसे अभियान एवं कार्यक्रम आरंभ किये हैं. जिनसे आम नागरिक एवं छात्र स्वस्थ हों, फिट हों जिसके फलस्वरूप देश स्वस्थ हो और हम विकास पथ पर निरन्तरता की ओर बढ़ें.