उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नाबालिग भतीजी को लेकर फरार हुआ चाचा, पुलिस ने एक महीने बाद दर्ज किया मुकदमा - फरार हुआ चाचा

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की उम्र 16 वर्ष है. जो कक्षा नौवीं की छात्रा है. 25 अप्रैल को उनकी बच्ची स्कूल गई थी. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आई.

ईटीवी भारत
मड़ियांव थाना

By

Published : May 26, 2022, 8:29 PM IST

लखनऊ: मड़ियांव थाना अंतर्गत शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. 25 अप्रैल को नाबालिक बच्ची को 40 वर्षीय उसका चाचा जुबेर चोरी-छिपे गलत नियत से लेकर फरार हो गया. जब परिजनों को पता चला तो मामले की शिकायत मड़ियांव थाना पुलिस से की. बीते एक महीने बाद मड़ियांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अभी तक नाबालिक बच्ची की तलाश पुलिस नहीं कर पाई है.

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की उम्र 16 वर्ष है. जो कक्षा नौवीं की छात्रा है. 25 अप्रैल को उनकी बच्ची स्कूल गई थी. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आई. जिसकी परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. परिजनों का आरोप है कि चाचा जुबेर नाबालिग बच्ची को लेकर फरार हो गया है. साथ ही घर में रखे ₹150000 भी ले गया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने करीब एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया है. बच्ची का अभी तक पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार

मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची को उसका चाचा अपने साथ लेकर फरार हो गया है. साथ ही घर से ₹150000 भी ले गया है. जिसके बाद धारा 363, 366 ,504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं नाबालिग बच्ची की तलाश में टीम लगाई गई है. जल्द ही बच्ची की बरामदगी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details