उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बाराबंकी: यातायात जनजागरुकता अभियान का समापन - kd singh babu stadium

शनिवार को प्रदेश में बीते एक माह से चलाया जा रहे यातायात जनजागरुकता अभियान का समापन हो गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्हें यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया गया.

यातायात जनजागरुकता अभियान.
यातायात जनजागरुकता अभियान का समापन.

By

Published : Dec 1, 2019, 4:33 PM IST

बाराबंकी: बीते एक महीने से प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यातायात जागरुकता अभियान शनिवार को समापन हो गया. केडी सिंह बाबू स्टेडियम से जन जागरूकता के लिए एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली में 2 स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली के दौरान डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने कहा कि बीते एक माह में जिले में जनजागरुकता का खासा असर दिखाई दिया है.

जानकारी देते डीएम डॉ.आदर्श सिंह.

जालौन: नवंबर महीने में लोगों को यातायात के बारे में जानकारी के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जाता है. जिले में चलाया जा रहा जनजागरुकता अभियान का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में जिले के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के बारे में जागरूक किया.

जानकारी देते एडीएम प्रमिल कुमार सिंह.

ललितपुर: नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से रैली निकाल कर यातायात माह नवम्बर 2019 का समापन किया गया. पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने नेहरू महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया. जिसमें नेहरू महाविद्यालय के NCC यूनिट इकाई और स्काउट गाइड इकाई के छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लेकर नागरिकों को जागरूक किया.

जानकारी देते एसपी मिर्जा मंजर बेग.

औरैया: यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति ने तिलक स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित यातायात कार्यक्रम का दीप प्रवज्जलित कर शुभारम्भ किया. पुलिस अधीक्षक ने जिले के 11 विद्यालयों के पदाधिकारियों, छात्र-छत्राओं और तिलक महाविद्यालय औरैया के समस्त पदाधिकारी को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया.

जानकारी देती एसपी सुनिति.

हमीरपुर: शनिवार को यातायात माह के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने बाइक सवारों को हेलमेट बांटकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया. उन्होंने कहा कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनों के पास सुरक्षित पहुंचने के लिए पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है.

जानकारी देते एसपी श्लोक कुमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details