उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश, पढ़ें 10 बड़ी खबरें......

हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश...उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा....मथुरा में जन्माष्टमी पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाइटों की चमक से जगमगा रहे मंदिर......23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़....पढ़ें 10 बड़ी खबरें......

Etv Bharat
Top 10 @ 10AM

By

Published : Aug 19, 2022, 9:59 AM IST

  • हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश

हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं.

  • भगवान श्रीकृष्ण के पूर्वजों की राजधानी में पसरा सन्नाटा, आकाशवाणी न होती तो शौर्यपुर में जन्मे होते कान्हा

भगवान श्रीकृष्ण के पूर्वजों की राजधानी (Lord krishna ancestors capital shauryapur) शौर्यपुर में जन्माष्टमी पर सूनसान है. अगर वासुदेव जी और माता देवकी के विवाद के बाद आकाशवाणी नहीं होती तो भगवान कृष्ण का जन्म शौर्यपुर में होता.

  • मथुरा में जन्माष्टमी पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाइटों की चमक से जगमगा रहे मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में पूरा मथुरा डूबा नजर आ रहा है. मथुरा के लगभग सभी मंदिरों में जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दे रही है. इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. वहीं, श्रद्धालु पूजा-पाठ कर बड़े धूमधाम से बाल गोपाल का जन्मदिन मना रहे हैं.

  • 23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़, बाहुबली रमाकांत से मिलने जाएंगे जेल

सपा मुखिया अखिलेश यादव 23 अगस्त को बाहुबली रमाकांत से मिलने जेल में जाएंगे. माना जा रहा है कि अखिलेश के आने से एक बार फिर सियासत गरम होगी.

  • कृष्णमय हुई काशी, इस खास धातु के लड्डू गोपाल को लोग पूजा में कर रहे शामिल

वाराणसी शिव की नगरी काशी में इन दिनों कान्हा की मूर्तियों की धूम है. अलग-अलग तरीके की मूर्तियां बाजार में है. लेकिन बड़ी बात यह है कि मूर्तियों में एक खास मूर्ति भी शामिल है, जिसे काशी की कला गुलाबी मीनाकारी से तैयार किया गया है.

  • वाराणसी में मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में 5 गिरफ्तार

वाराणसी के लोहता स्थानीय क्षेत्र के कोटवा में मुहर्रम जुलूस के दिन हुए बवाल और 15 अगस्त को गांव के चौरा माता मंदिर सहित चट्टी-चौराहे पर एक धर्म विशेष के युवकों द्वारा धमकी भरा पत्र चस्पा किए जाने के मामले में पुलिस ने 5 उन्मादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज CBI पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस जांच में कुछ नहीं मिलेगा.

  • नशे में धुत लखनऊ की युवती का नैनीताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस

सरोवर नगरी नगरी नैनीताल में एक युवती ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली. हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवती का बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद उसने ये हंगामा किया.

  • चीन को कड़ा संदेश, भारत समेत 17 देश लड़ाकू विमान के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री क्षेत्र में आज से 6 सितंबर तक बहुत बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया जाएगा. पिच ब्लैक नामक इस युद्धाभ्यास में 17 देशों के 100 लड़ाकू विमान शामिल होंगे.

  • देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंज रहा हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश के हर राज्य में इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हुए लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details