लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. लोक भवन में प्रधानमंत्री का करीब एक घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम है. इस दौरान पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 25 मिनट का संबोधन करेंगे.
आज अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी - lucknow news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. पीएम मोदी इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
इसे भी पढ़ें- अनुच्छेद-370 को कोढ़ मानते थे अटल बिहारी वाजपेयी: डॉ. देवेंद्र उपाध्याय
इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. एसपीजी ने लोक भवन को अपने घेरे में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.