लखनऊ : कनेक्शन काटने के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने वाले संदेशों से बचने के लिए उपभोक्ताओं से अपील की गई है. यह अपील मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से की गई है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं को सजग करने के लिए मध्यांचल प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस तरह के मैसेज आने पर उन्हें क्या करना है.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को मैसेज किया जा रहा है. मैसेज जाता है कि "प्रिय उपभोक्ता आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन आज रात को डिस्कनेक्ट हो जाएगा. बाकायदा 9:30 बजे का टाइम भी बताया जाता है. यह भी कहा जाता है कि इस माह का आपका मंथली बिल अपडेट नहीं है. तत्काल इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करें. धन्यवाद". बाकायदा एक नंबर भी दिया जाता है 889535784. इसके अलावा विभाग की तरफ से जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि बिजली बिल के फर्जी मैसेज भेजकर अनाधिकृत व्यक्ति फोन पर अवगत कराते हैं कि आपका पेमेंट अपडेट नहीं है.
अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करें. जिसके बाद ऐप ओपन करने पर आईपी एड्रेस टाइप का 12 डिजिट का auto-generated code मांगा जाता है. उस कोड को बताते ही मोबाइल का एक्सेस अज्ञात व्यक्ति के पास चला जाता है. जिसके बाद उस व्यक्ति की तरफ से गूगल पे या अन्य माध्यम से अकाउंट से पेमेंट अपने खाते में जमा करा लिया जाता है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संज्ञान में अभी तक जो मोबाइल नंबर पकड़ में आए हैं इनके माध्यम से उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल या मैसेज भेजे जा रहे हैं. वह नंबर 991970251, 9450366033, 9412870456 हैं.