लखनऊ : 40 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा. बड़ी मुश्किल से रजिस्ट्री हुई. जब आवंटी ने पहली बार अपने फ्लैट के दर्शन किए तो होश उड़ गये. फ्लैट का बुरा हाल है. फ्लैट निर्माण सामग्री और मलबे से भरा हुआ है. आवंटी ने इस बात की शिकायत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के अलावा लखनऊ जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारियों से भी की. फिलहाल इस मामले की जानकारी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भी हो चुकी है, लेकिन उन्होंने इस पर अब तक कोई भी एक्शन लेने का आदेश नहीं दिया है.
लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि गोमती नगर विस्तार ग्रीनवुड जे ब्लाक के आवंटी अनुपम तिवारी ने दो दिन पहले रजिस्ट्री कराई है. जब वह फ्लैट में रहने गए तो हालात देखकर सदमे में आ गए. उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण का यह पहला मामला नहीं है जब आवंटी को उसके फ्लैट का इतना बुरा हाल मिला हो. सरयू और पारिजात अपार्टमेंट में एक करोड़ रुपए मूल्य के फ्लैट हैं. वहां भी बहुत बुरा हाल है. नियम है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण सामान्य फिटिंग्स को बेहतर कराता है. जो टूट फूट होती है उसको सही कराता है. फ्लैट की रंगाई पुताई और सफाई करवाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं कराया जा रहा है. यह सरासर धोखा है.