लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़कर सपा में जाने से बीजेपी को कोई विशेष नुकसान नहीं होगा. आना जाना लगा रहता है.
लखनऊ में रामदास अठावले ने कहा कि पहले भी वे बहुजन समाज पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में आए थे और अब सपा में चले गए. उन्हें भाजपा में अभी और रुकना चाहिए था. अभी कई अन्य विधायकों के भाजपा छोड़ने की संभावना है, लेकिन यह सब चुनाव के समय लगा रहता है. भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा. एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी. लखनऊ के स्मृति उपवन में 19 जनवरी को आरपीआई की जनसभा होगी.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन को लेकर बात चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हम भाजपा के साथ हैं. गोवा में हम बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. भाजपा को उत्तर प्रदेश में कम से कम 10 सीटें देनी चाहिए. जिस तरह अपना दल और निषाद पार्टी को साथ में लिया है. उसी तरह हमसे भी गठबंधन करना चाहिए. अगर भाजपा से हमारा गठबंधन नहीं होता है, फिर भी हम उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन ज्यादातर सीटों पर हम भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेंगे.