उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दक्षिण भारत यात्रा के लिए आईआरसीटीसी करेगा स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन - वीरांगना लक्ष्मीबाई

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा (south india tour) के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन (swadesh darshan train) संचालित करेगा. 14 नवंबर से 22 नवंबर तक आठ रात और नौ दिन का पैकेज है. इस पैकेज का मूल्य मा़त्र 17,640 रुपए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 8:17 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन (swadesh darshan train) संचालित करेगा. 14 नवंबर से 22 नवंबर तक आठ रात और नौ दिन का पैकेज है. इस पैकेज का मूल्य मा़त्र 17,640 रुपए है. इस यात्रा में लोगों की सुविधा के लिये विभिन्न बैंकों के से सिर्फ 615 रुपए प्रति माह ईएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गई है जिससे निम्न आय वर्ग और अन्य आय वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के अन्तर्गत रामेश्वरम, मदुरई, मल्लिकार्जुन और तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों से और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है. इच्छुक व्यक्ति कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर के आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. गोरखपुर-8595924320/8595924273
लखनऊ-8287930902/ 8287930916/8287930909/8287930915

ABOUT THE AUTHOR

...view details