उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार में गिरफ्तार IAS अधिकारी रामविलास यादव के पूर्व एलडीए कर्मचारी के खिलाफ STF जांच - former LDA employee

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के सेवानिवृत्त कर्मचारी ओपी शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरु कर दी है.

etv bharat
पूर्व एलडीए कर्मचारी के खिलाफ STF जांच

By

Published : Jul 29, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में सचिव रहे और बाद में उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी के तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रामविलास यादव के एलडीए के पूर्व कर्मचारी पर भी STF की जांच शुरू हुई है. कर्मचारी के नाम दर्ज 2 प्लॉटों की पत्रावली या मांगी गई है. इसके अलावा आरोपित कर्मचारी के परिवारी जनों के संबंध में भी जानकारियां एसटीएफ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से तलब की है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी ओपी शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरु कर दी है. एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व कर्मचारी ओपी शुक्ला से जुड़ी कई पत्रावली मांगी है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के नाम लिख कर भेजे गये पत्र में उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा है की स्नेह नगर आलमबग निवासी एबी तिवारी ने प्राधिकरण कर्मचारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और घोटाले की जांच कराए जाने की मांग की है. जिसकी उनके द्वारा जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता एबी तिवारी द्वारा दिये गये साक्ष्य के आधार पर प्राधिकरण की कुछ पत्रावलियों की जांच में जरुरत पड़ रही है.

इसे भी पढ़ेंःरिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दारोगा को नहीं मिली जमानत

जिसमें से प्राधिकरण की गोमती नगर इलाके की भूखण्ड 5/927 और कानपुर रोड सेक्टर एल की भूखण्ड 2/542 समेत प्राधिकरण के कर्मचारी ओपी शुक्ला के परिवार और सदस्यों के नाम कोई सपत्ति दर्ज हो तो उसकी पत्रावली उन्हे उपलब्ध करें. जिससे की जांच को आगे बढ़ाया जा सकें. इसके अतिरिक्त कहा की उक्त कर्मचारी के विरुद्घ कई और घोटालों में शामिल होने की जानकारी मिली है, जिसकी जरुरत के अनुसार अग्रिम कार्रवाई के लिए सहयोग की उपेक्षा है. कर्मचारी के विरुद्घ विवेक खण्ड गोमती नगर निवासी सुमित शुक्ला व ग्राम बिजनौर सहसील सरोजनी नगर निवासी आर के विश्वकर्मा ने भी लविप्रा उपाध्यक्ष समेत देहरादून के पुलिस अधीक्षक मुख्य सर्तकता अधिष्ठïन, विजलेन्स महानिदेशक और प्रमुख सचिव आवास को पत्र लिख भ्रष्टाचार का आरोप लगा जांच कराये जाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details