लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में सचिव रहे और बाद में उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी के तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रामविलास यादव के एलडीए के पूर्व कर्मचारी पर भी STF की जांच शुरू हुई है. कर्मचारी के नाम दर्ज 2 प्लॉटों की पत्रावली या मांगी गई है. इसके अलावा आरोपित कर्मचारी के परिवारी जनों के संबंध में भी जानकारियां एसटीएफ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से तलब की है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी ओपी शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरु कर दी है. एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व कर्मचारी ओपी शुक्ला से जुड़ी कई पत्रावली मांगी है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के नाम लिख कर भेजे गये पत्र में उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा है की स्नेह नगर आलमबग निवासी एबी तिवारी ने प्राधिकरण कर्मचारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और घोटाले की जांच कराए जाने की मांग की है. जिसकी उनके द्वारा जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता एबी तिवारी द्वारा दिये गये साक्ष्य के आधार पर प्राधिकरण की कुछ पत्रावलियों की जांच में जरुरत पड़ रही है.