लखनऊ : आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एसएसबी की चौथी बटालियन ने राजधानी स्थित लूलू मॉल में एक शानदार बैंड परफॉर्मेंस दी. इस दौरान हम हैं सशस्त्र सीमा बल गीत.. लूलू माॅल में खूब गूंजा. इस परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे. इसका उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था. इस कार्यक्रम को लूलू मॉल के सहयोग से आयोजित किया गया. इस दौरान 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए एसएसबी ने 3,000 झंडे लोगों में वितरित किये.
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड प्रदर्शन के साथ हुई. इसके बाद फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के बारे में लोगों को बताया व जागरूक किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए. इस अवसर पर आईजी रतन संजय ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. हमें इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हम लुलु मॉल का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे इस अभियान में पूर्ण सहयोग किया.