उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे को ईडी ने किया लखनऊ तलब

रामपुर सपा विधायक आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनकी पत्नी और बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लखनऊ तलब किया है.

etv bharat
आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Jul 4, 2022, 11:41 AM IST

लखनऊ:रामपुर विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां भले ही जेल से बाहर आ गए हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने दोनों को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों में लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है.

रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है. उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गये आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी गहन पूछताछ होनी है.

जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जो फंड़ जुटाया गया था‚ उसकी जांच में तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पायी गयी. ईडी ने जौहर ट्रस्ट के साथ आजम और उनके परिजनों के तमाम बैंक खातों को भी खंगाला है. इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की जानी है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद जेल में बंद होने के दौरान 20 सितंबर 2021 को ईडी की टीम ने सीतापुर जेल में दो दिन तक पूछताछ भी की थी. साथ ही रामपुर जाकर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details