उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश शासन की बड़ी कार्रवाई, एसएन पांडेय को मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार पद से हटाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सख्त रवैया के चलते प्रदेश के डीजीपी से लेकर छोटे बड़े सरकारी अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. प्रदेश की योगी सरकार लंबे समय से एक विभाग में जमे अधिकारियों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं.

etv bharat
एसएन पांडेय

By

Published : May 17, 2022, 9:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madrasa Education Council) में लंबे समय से जमे एसएन पांडेय पर मंगलवार को गाज गिरी. मदरसा बोर्ड में रजिस्ट्रार पद पर जमे पांडेय को शासन ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सख्त रवैया के चलते प्रदेश के डीजीपी से लेकर छोटे बड़े सरकारी अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. प्रदेश की योगी सरकार लंबे समय से एक विभाग में जमे अधिकारियों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इसे भी पढ़ेंःएसजीपीजीआई में 1200 पद खाली, भर्ती के लिए आंदोलन करेंगे कर्मी

पांडेय इससे पहले भी रजिस्ट्रार पद पर काबिज रहे हैं. फिलहाल लंबे समय से डटे थे. पांडेय की जगह शासन ने जगमोहन सिंह को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रजिस्ट्रार का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. तत्काल प्रभाव से एसएन पांडेय की जगह जगमोहन सिंह को दे दी गई है. जगमोहन सिंह प्रयागराज मंडल के उपनिदेशक पद पर तैनात थे. गौरतलब है कि वे पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में भी थे. मदरसों में राष्ट्रगान और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी का आदेश जारी करने के साथ कई आदेशों को लेकर पांडेय चर्चा में बने हुए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details