उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गर्मी के चलते जिला अस्पतालों में कूलर और एसी की व्यवस्था कराने के दिए निर्देश: सिद्धार्थ नाथ सिंह

राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह नेल कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीच करते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.

By

Published : Jun 10, 2019, 8:25 PM IST

लखनऊ: सोमवार को राजधानी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ईटीवी भारत से स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. किसी भी रोगी को दवा या उपचार में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ईटीवी भारत से बातचीच करते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.


स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में कूलर और एसी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ के सिविल अस्पताल के बर्न वार्ड में एक नया एसी लगाने का आदेश दिया गया है. सभी बर्न यूनिट में एयर कंडीशनर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में हर साल 700 एमडी तैयार हो रहे हैं ऐसे में अब चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details