लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कृषि के प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर के प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. विद्यार्थी इन सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स सेमेस्टर वन के ओल्ड और बैक पेपर और बीएससी एग्रीकल्चर सेमेस्टर वन एनईपी रेगुलर पाठ्यक्रमों की परीक्षा 19 मई से आयोजित होंगी.
इसे भी पढ़ेंःसीबीएसई के सिलेबस में बदलाव पर उठे सवाल, जानें क्या है मामला
यह सभी परीक्षाएं दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे की पाली में होंगी. वहीं, एमएससी एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर सेमेस्टर वन, एमएससी एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सेमेस्टर वन, एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनॉमी सेमेस्टर वन, एमएससी एग्रीकल्चर सोल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री सेमेस्टर वन, एमएससी एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी सेमेस्टर वन, एमएससी एग्रीकल्चर जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग की परीक्षाएं 20 मई से दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे की पाली में आयोजित होगी.
वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने आयुर्वेद संकाय बीए सेमेस्टर वन ओल्ड कोर्स, बीयूएमएस, फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन, बीए तृतीय वर्ष के एक्सेप्ट मैथमेटिक्स ओल्ड कोर्स, बीएससी सेमेस्टर वन ओल्ड कोर्स, बीकॉम सेमेस्टर वन ओल्ड कोर्स, बीएससी तृतीय वर्ष ओल्ड कोर्स, बीकॉम तृतीय वर्ष ओल्ड कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप