उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी ने की पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग - भारत निर्वाचन आयोग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा. उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022  लखनऊ में राजेंद्र चौधरी  up assembly elections 2022  samajwadi party leader rajendra chaudhary  rajendra chaudhary on bjp  rajendra chaudhary on up elections  rajendra chaudhary on corona  कोरोना पर राजेंद्र चौधरी  यूपी चुनाव पर राजेंद्र चौधरी  भारत निर्वाचन आयोग  सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 18, 2022, 8:26 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने तथा सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि गुजरात सहित अन्य राज्यों के बाहरी लोग बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं में चुनाव को प्रभावित करने में लगे हुए हैं. उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश से बाहर किया जाए. पूर्व आईपीएस असीम अरूण तथा उनके साथ पिछले पांच वर्षों से तैनात रहे अधिकारियों और पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण लोगों की जांच की जाए. उनको चुनाव के दौरान पदों से मुक्त किया जाए. ऐसे लोगों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जांच करके संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों और कार्यालय पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है और गाड़ियों के चालान किये जा रहे हैं. सत्तारूढ़ दल भाजपा के मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. गोरखपुर और अमरोहा में भाजपा के प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन का सरेआम मजाक उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रचार व प्रसार के लिए लगातार सरकारी विज्ञापन जारी कर रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और जांच करके संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मांग की है कि समाजवादी पार्टी की शिकायतों का संज्ञान लेकर आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा सत्तारूढ़ दल भाजपा के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details