उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर की गई 5 लाख - विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर की गई 5 लाख

कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है. पिछले कई दिनों से विकास दुबे की तलाश की जा रही है. शूटआउट के समय विकास पर इनाम 50 हजार था, लेकिन धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे.

By

Published : Jul 8, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 1:03 PM IST

लखनऊ:कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित इनाम को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. बता दें, जिस वक्त शूटआउट हुआ, उस समय हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया था, लेकिन विकास की खबर न मिलने से परेशान आईजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने के लिए डीजीपी को खत लिखा था.

विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर की गई 5 लाख.

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. अब विकास दुबे के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. गौरतलब है कि 2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे फरार है. पुलिस की तरफ से उसकी तलाश लगातार जारी है. फरीदाबाद एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसका गुर्गा प्रभात पकड़ा गया.

फरीदाबाद से सरकारी असलहे बरामद
विकास दुबे के रिश्तेदार प्रभात समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से 4 असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें 2 सरकारी असलहे हैं. दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है.

विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी
इन सबके बीच विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी है. बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को मार गिराया गया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने कानपुर में श्यामू वाजपेयी को एनकाउंटर में पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना रोकथाम के लिए राजधानी में काम करेंगी 80 टीमें

Last Updated : Jul 8, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details