लखनऊ: भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया है, जिनके शौर्य को सलाम है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पराक्रम का परिचय दिया है. इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल अपनी सेना की बहादुरी को सलाम करता है. प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि एक अधिकारी समेत 20 जवानों की शहादत हुई है. ये घटना हृदय विदारक है. केंद्र सरकार को विपक्ष और देश दोनों को विश्वास में लेकर सूझबूझ के साथ अगला कदम उठाना चाहिए.
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता की सरकार से मांग, चीनी कंपनियों के टेंडर करें निरस्त - india china war
भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने सरकार से सभी चीनी कंपनियों के टेंडर निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के बहादुर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ न जाए. राष्ट्रीय लोकदल राजनीति से ऊपर उठकर इस लड़ाई में देश और सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए युद्ध विषयक नीति के साथ-साथ उसको आर्थिक जबाब भी देने का काम करे. इसके अलावा देश में चीनी कंपनियों को दिए गए टेंडर तत्काल निरस्त करने की घोषणा करने के साथ-साथ चीनी आयात पर भी रोक लगाए.
बता दें कि भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में सैनिकों के बीच सोमवार रात को तीखी झड़प हो गई थी, जिसमें दोनों ही तरफ से कई सैनिक हताहत हुए थे. भारतीय सेना के वीर सैनिकों की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है और सरकार से मांग भी कर रहा है कि चाइना से सभी तरह के संबंध खत्म किए जाएं और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.