उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी के पोस्टर में दिखी कांग्रेस की रणनीति, मोदी पर साधा निशाना - प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ दौरे के दौरान लोगों में प्रियंका को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं प्रियंका के इस दौरे के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति भी देखने को मिली.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : Feb 11, 2019, 5:24 PM IST

लखनऊ:प्रियंका के स्वागत में जहां कांग्रेस कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं प्रियंका गांधी के पोस्टर व चित्रों से कार्यालय व आस-पास के इलाके को पाट दिया गया. जो पोस्टर लगाए गए हैं उससे आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति साफ झलक रही है. प्रियंका के कई पोस्टर कोई न कोई संदेश दे रहे है.

सबसे ज्यादा उस पोस्टर ने लोगों का आकर्षित किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए चौकीदार चोर है लिखा गया था. इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी की फोटो थी और राफेल का जिक्र करते हुए बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया था कि चौकीदार चोर है. वहीं तमाम और भी पोस्टर लगाए गए थे जो अपने आप में एक संदेश दे रहे थे.

जानकारी देते ईटीवी सवांददाता.

प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी के तौर पर किया गया प्रोजेक्ट
कांग्रेस कार्यालय के आस-पास लगाए गए पोस्टर के माध्यम से प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी के तौर पर प्रोजेक्ट करने का भी प्रयास किया गया. कांग्रेस कार्यालय के पास एक ऐसा बैनर देखा गया जिसमें आधी सूरत इंदिरा गांधी की और आधी सूरत प्रियंका गांधी की मिलाकर एक चेहरा बनाया गया था. इस पोस्टर को देख कर समझा जा सकता था कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही है.

योद्धा के रूप में प्रियंका को प्रस्तुत करने की कोशिशकांग्रेस ने प्रियंका गांधी को एक योद्धा के तौर पर प्रदर्शित करने की कोशिश की कांग्रेस कार्यालय पर एक और पोस्टर था, जिसमें प्रियंका गांधी को एक घोड़े पर बैठा हुआ दिखाया गया है. इसमें उन्होंने एक सैनिक के जैसे वस्त्र पहन रखे हैं जिससे स्पष्ट हो रहा था कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को एक सैनिक के तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में एक योद्धा की भूमिका में नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details