आसमान में सब्जियों के भाव, जानिए लखनऊ में आज सब्जियों के दाम - महंगाई का असर
राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महंगाई के बोझ के कारण रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब होती जा रही हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.
लखनऊ में आज सब्जियों के दाम
By
Published : May 20, 2022, 12:26 PM IST
लखनऊ:सब्जियों की महंगाई के बोझ तले रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब हैं. महंगाई से आम जनता में नाराज़गी है. लोग़ जिन चीजों का सीजन में भरपूर इस्तेमाल करते थे, आज उन चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. सब्जियों की महंगाई का असर आम जनता की जेब पर भी पढ़ रहा है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.