लखनऊ : साल 2015 को मोदी सरकार ने करीब 857 पोर्न वेबसाइट बैन कर दी थी. बावजूद इसके इंटरनेट पर पोर्न जमकर परोसा जा रहा है और इसका सबसे बड़ा हथियार बना है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. फेसबुक, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम वैसे तो दूर बैठकर दोस्तों से जुड़ने का जरिया है, जहां परिवार का हर एक सदस्य मौजूद है, लेकिन इनका इस्तेमाल पोर्न परोसने में भी हो रहा है. सख्त कानून न होने के चलते सरकार फेसबुक जैसी कंपनियों पर कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है.
फेसबुक एकाउंट चलाने वाले राहुल (काल्पनिक नाम) के मुताबिक, वह किसी भी पोर्न या फिर किसी पेज व एकाउंट से नहीं जुड़े हैं, बावजूद इसके उनकी टाइम लाइन पर अश्लील व पोर्न वीडियो दिखते हैं. जिन्हें बार-बार रिपोर्ट करने के बाद भी हटाया नहीं जाता है. क्योंकि जब वह फेसबुक चलाते हैं तब उनका छोटा बेटा भी कभी कभी साथ में होता है ऐसे में अब उन्होंने फेसबुक ही चलाना छोड़ दिया है.
राहुल जैसे तमाम लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अश्लीलता व पोर्न वीडियोज के चलते उसका प्रयोग करना छोड़ चुके हैं. सवाल यह उठता है कि आखिरकार राज्य सरकारें या फिर केंद्र सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है. साइबर मामलों के जानकार अमित दुबे बताते हैं कि जिस वीडियो को हम लोग पोर्नोग्राफी मानते हैं उसे यूएस में नहीं माना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूएस के लॉ को मानती है न कि भारत की गाइडलाइन को फॉलो करती है. भारत में कोई ठोस कानून भी नहीं है. थोड़ी बहुत गाइडलाइन ही है जो अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फॉलो नहीं करते हैं. इसलिए जब तक कोई ठोस कानून नहीं बनता है तब तक इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.
अमित दुबे कहते हैं कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) इन सभी चीजों पर ध्यान देती है, लेकिन राज्य की पुलिस को तो मालूम ही नहीं होता है कि इन्हें कैसे हटवाया जाए. कई मामलों में वो 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजकर कंटेंट को हटवाया जाता है. वहीं सरकार 69 का सहारा लेकर इंटरनेट से कुछ जरूरी सामग्री हटवाती है. क्योंकि CERT के पास हर कोई पहुंच नहीं पता है, ऐसे में इन सब पर सरकार ध्यान नहीं दे पा रही है.
साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाली जाने वाली वीडियो तब तक वायरल होती रहती है, जब तक उसके खिलाफ एकाउंट में ही रिपोर्ट न किया जाए. राहुल के मुताबिक अगर आपको फेसबुक में किसी भी वीडियो या फोटो को न देखना हो तो इसके लिए रिपोर्ट करनी होगी. किसी फ़ोटो या वीडियो की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले फोटो या वीडियो खोलने के लिए टैप फिर विकल्प पर टैप करें. उसके बाद फोटो के लिए फोटो की रिपोर्ट करें या वीडियो के लिए वीडियो की रिपोर्ट करें पर टैप करें. उस विकल्प का चयन करें जो आपको परेशान कर रही है और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.