हरिद्वार:मंगलवार दोपहर सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम का शव (haridwar minor girl murder ) मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वहीं बच्ची का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था. वहीं पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त कर ली है, वहीं जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी (Haridwar murder case investigation) तक पहुंचने की लगातार कोशिश में जुटी थी. वहीं पुलिस की शक की सुई लगातार बच्ची के पिता पर जाकर टिक रही थी. जो आखिरकार सच साबित हो गई है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी:पुलिस ने आरोपी पिता को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के गले पर भी ब्लेड से कट के गहरे निशान बने हैं, जिस कारण सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है,जहां उसका उपचार चल रहा है. बता दें कि हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद के नजदीक मंगलवार दोपहर कुछ राहगीरों ने खाला टीरा मार्ग पर झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा देखा था. स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए एक छोटे से सुराग ने दो साल की मासूम बच्ची के हत्याकांड (Haridwar minor girl murder cas) में जल्द खुलासा हुआ.
पति पत्नी में हुआ था विवाद:साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को आरोपी की पहचान भी बताई थी. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने झाड़ियों से लहूलुहान हालत में आरोपी को निकलते देखा था. सिडकुल पुलिस को यह भी पता चला है कि बच्ची के माता-पिता अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों के बीच विवाद होने पर पिता अपने साथ बच्ची को बागपत ले गया था, जबकि मां अपने घर बिजनौर चली गई थी. पुलिस मान रही है कि विवाद के कारण ही पिता ने बच्ची की हत्या की होगी, तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
पढ़ें-झाड़ियों में पड़ा मिला दो साल की मासूम का शव, धारदार हथियार से गला रेतने के निशान
बीते दिन सूचना पर पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बीएस चौहान और थानाध्यक्ष सिडकुल संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. प्रथम दृष्टया में बच्चे के गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे. जिससे यह माना जा रहा था कि गला रेतकर हत्या की गई होगी. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. कई घंटों की मशक्कत के बाद कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आसपास एक घायल व्यक्ति को देखा था.
पढ़ें-शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही
बच्ची की फोटो के आधार पर पहचान कराने पर मालूम हुआ कि बागपत के टिकरी गांव (यूपी) निवासी कुलदीप सिडकुल क्षेत्र के डेंसो चौक इलाके में रहकर गाड़ी चलाता था. उसने फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) ने कहा था कि बच्ची के पिता कुलदीप की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या में उसी का हाथ सामने आ रहा है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. वहीं अब आरोपी की गिरफ्तार के बाद उसने सारे राज खोल दिए है और पुलिस का शक सही साबित हुआ.
पुलिसिया पूछताछ में कुलदीप ने कहा है कि उसकी पत्नी उसकी बेटी का धर्मानांतरण के लिए लंबे समय से दबाव बना रही थी. जिसके बाद वह बच्ची को लेकर अपने गांव चली गई थी, जहां से कुछ दिन पहले ही कुलदीप बच्ची को छीनकर अपने साथ ले आया था. उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी उसकी बच्ची का धर्मानांतरण ना कर दें, जिस कारण उसने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. वहीं आरोपी के गले में गहरे घाव होने के कारण पुलिस उससे ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी के ठीक होने के बाद उससे हत्याकांड के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल आरोपी का उपचार चल रहा है.