लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर आज देश के शीर्ष नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ट्वीट के माध्यम से भी बधाई दी है.
PM मोदी ने CM योगी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - लखनऊ ताजा खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी नेताओं की तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं सीएम के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को फोन व ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश में योगी आदित्यनाथ को डायनामिक, कर्मठ, जुझारू मुख्यमंत्री के रूप में बताया और उनके दीर्घायु होने की कामना की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है.
प्रधानमंत्री की तरफ से मिली बधाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व कुशल मार्गदर्शन से हम सभी पूर्ण सामर्थ्य के साथ नए भारत, सशक्त भारत के निर्माण में योगदान करते रहें, ऐसी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है.