उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सिविल अस्पताल की फर्श पर तड़पते मरीज की फोटो वायरल, उप मुख्यमंत्री नाराज

सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की वायरल फोटो का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीटर पर मामले की जांच के आदेश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 24, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ : सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की वायरल फोटो का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीटर पर मामले की जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अत्यंत हृदय विदारक स्थिति में मरीज का फोटो वायरल हुआ है. यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है. किसी भी मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. इस मामले की जांच अस्पताल के निदेशक करें. साथ ही मरीज को मुनासिब इलाज न मिल पाने के कारणों का स्पष्टीकरण भी दें.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही व हीलाहवाली ठीक नहीं है. अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर-कर्मचारियों की मरीज के प्रति जवाबदेही है. कोई भी अस्पताल का अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता है. उन्होंने लावारिस मरीज के इलाज में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए.मरीज दर्द से छटपटा रहा था. वह काली पैंट पहने है. शर्ट या बनियान नहीं पहने है.

यह भी पढ़ें : अब बिना वर्दी पहने किया बस संचालन तो लगेगा जुर्माना, चालक परिचालक को मिले 1800 रुपए

अस्पताल की सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर के पास के कुछ लोग मरीज को इमरजेंसी गेट के बाहर छोड़ गए थे. उसे तुरंत भर्ती कर लिया गया था. वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है, इसलिए उसके परिवारीजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

यह भी पढ़ें : 200 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा संक्रामक रोग अस्पताल, एक ही छत के नीचे होगी सारी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details