लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा, वैसे तो परीक्षा का कार्यक्रम मार्च महीने में शुरू होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसको स्थगित कर दिया गया था. सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने 492 सीट पर दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन किया है. इसके लिए 5,260 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
वाणिज्य और कला संकाय के लिए प्रवेश परीक्षा 16 और 17 मार्च को हो चुकी है. विज्ञान विधि शिक्षा और ललित कला संकायओं की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा. 1 सितंबर को होने वाली परीक्षा में करीब 1,800 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वहीं परीक्षा दो पाली में होगी पहली पाली सुबह 10 बजे से तो दूसरी पाली 2 बजकर 30 मिनट पर आयोजिता की जाएगी. परीक्षा में 70 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 35 सवाल शोध प्रविधि और 35 विषय पर आधारित होंगे. प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.