उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बसपा कार्यालय पर हुआ हंगामा, पूर्व विधायक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप - बहुजन समाज पार्टी

बलरामपुर से आए संतोष ने बसपा के पूर्व विधायक पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए. उनका कहना है कि बसपा के पूर्व विधायक ने उनके बहनोई गुरदयाल समेत एक दर्जन लोगों से डेढ़-दो लाख रुपये के हिसाब से 21 लाख रुपये हड़प लिए हैं.

बसपा कार्यालय

By

Published : Mar 3, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर रविवार को तब असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कुछ लोगों ने मायावती से इंसाफ की गुहार लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि बसपा के पूर्व विधायक ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए हैं.

पूर्व विधायक पर लगे धोखाधड़ी के आरोप.

बलरामपुर से आए संतोष ने बसपा के पूर्व विधायक पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए. उनका कहना है कि बसपा के पूर्व विधायक ने उनके बहनोई गुरदयाल समेत एक दर्जन लोगों से डेढ़-दो लाख रुपये के हिसाब से 21 लाख रुपये हड़प लिए हैं. उन्होंने बताया कि जब वो गोमती नगर विभूति खंड थाने पर शिकायत दर्ज करने गए तो पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी, इसलिए अब वह मायावती की शरण में आए हैं.

पूर्व विधायक का पक्ष जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की. उनके मोबाइल नंबर पर कई बार फोन मिलाने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया. इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details