लखनऊ: अभिभावकों ने सिटी माॅन्टेसरी स्कूल किया का घेराव
राजधानी लखनऊ में अभिभावकों ने शुक्रवार को सिटी माॅन्टेसरी स्कूल का घेराव किया. अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पूरी फीस ली जा रही है. इसके विरोध में उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की.
लखनऊ: ऑनलाइन फीस वसूली को लेकर नाराज अभिभावकों ने आज शुक्रवार को सिटी माॅन्टेसरी स्कूल का घेराव किया. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस वसूली को लेकर भारी संख्या में आक्रोशित अभिभावकों ने विरोध दर्ज किया. बच्चों के माता-पिता का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पूरी फीस ली जा रही है. इसके विरोध में उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की.
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल प्रशासन अभिभावकों से मोटी रकम वसूल कर रहा है. इससे अभिभावकों में काफी नाराजगी है और लगातार आवाज उठा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और लाॅकडाउन में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. इस दौरान स्कूली फीस माफ की जाए.
ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विरोध
ऑनलाइन फीस मुहिम के विरोध को आज काफी संख्या में अभिभावक सड़कों पर निकले और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल का घेराव किया और नारेबाजी करने लगे. ऑनलाइन फीस वसूली को लेकर बच्चों के माता-पिता में स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.