उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू हुई ऑनलाइन काउंसलिंग

राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था शुरु हो गई है. इस व्यवस्था के जरिए छात्रों को प्रवेश के लिए काफी सहूलियत मिल रही है.

लविवि में पहली बार शुरू हुई ऑनलाइन काउंसलिंग

By

Published : May 29, 2019, 11:56 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिये पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था शुरु की गई है, जिसमें बच्चे घर बैठे ही लॉग इन आईडी के जरिए अपने एडमिशन के लिये काउंसलिंग करा सकते हैं और साथ ही अपने कोर्स की फीस भी भर सकते हैं. इस व्यवस्था में लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 अंडर ग्रेजुएट कोर्स भी शामिल हैं.

लविवि में पहली बार शुरू हुई ऑनलाइन काउंसलिंग

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरु हुई ऑनलाइन काउंसलिंग

  • इस व्यवस्था के जरिए बच्चे घर बैठे ही आसानी से अपने एडमिशन के लिये काउंसलिंग करा सकते हैं.
  • इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 अंडर ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं.
  • इस व्यवस्था के जरिए छात्रों को एडमिशन में काफी सहूलियत मिल रही है.
  • ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिये जिन कोर्सेज में सीटें खाली रह जाती थी, इस व्यवस्था के लागू होने के बाद सीट खाली नहीं रहेंगी.
  • आने वाले समय में यह व्यवस्था पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए भी लागू की जाएगी.

इस व्यवस्था के जरिए छात्रों को काफी सहूलियत मिल रही है. आने वाले समय में यह व्यवस्था पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए भी लागू की जाएगी. इस व्यवस्था के जरिए जिन कोर्सेज में सीटें खाली रह जाती थी, तो वह पहले दूसरे कोर्स में कन्वर्ट नहीं हो पाती थी, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद से सीटें कन्वर्ट होने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और सीट खाली नहीं रहेंगी.

- अनिल मिश्रा, एडमिशन कोऑर्डिनेटर, लखनऊ विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details