उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊः शरारती तत्वों ने केजीएमयू में वाल्मीकि मूर्ति को तोड़ा, हुआ बवाल - केजीएमयू के दंत संकाय

लखनऊ के केजीएमयू में बने वाल्मीकि मंदिर को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया, जिससे केजीएमयू में महौल खराब हो गया. हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू करवा दिया है.

valmiki mandir in kgmu

By

Published : Sep 19, 2019, 1:37 PM IST

लखनऊः केजीएमयू के दंत संकाय विभाग के ठीक पीछे बने प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार रात जमींदोज कर दिया. सुबह जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा किया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू करवा दिया है.

शरारती तत्वों ने केजीएमयू में वाल्मीकि मूर्ति को तोड़ा.

वाल्मीकि मूर्ति तोड़ने की विश्वविद्यालय को नहीं थी सूचना
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले दंत संकाय के पीछे की जमीन को समतल कराया गया था. यहां पार्किंग स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच ठेकेदार ने बिना किसी सूचना के मंदिर तोड़ डाला. केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर ने मंदिर को गिराए जाने की किसी पूर्व सूचना से इनकार करते हुए चौक पुलिस को मामले की जांच करने और प्रकरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ेंः- लखनऊ: ट्रैक पर दौड़ने को बेताब तेजस, कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

वाल्मीकि प्रकाट्य दिवस की चल रही थी तैयारी
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के लोगों ने बताया कि 17 अक्टूबर से प्रकाट्य दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. इसी बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने रातों-रात मंदिर जमींदोज कराकर धार्मिक पुस्तकें और पूजन सामग्री समेत सभी कुछ यहां से गायब करा दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. वहीं मामले को शांत कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details