लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने विशेष ग्रामीण अनुबन्धन योजना के तहत बसों के अनुबंध कराने के निर्देश दिए है. प्रदेशवासियों को उत्तम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग निरन्तर प्रयास कर रहा है. परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने विशेष ग्रामीण अनुबंधन योजना, सीएनजी चालित साधारण अनुबंधन योजना, डीजल चालित साधारण अनुबंधन योजना-2022 के तहत बसों को अनुबंध कराने के निर्देश परिवहन निगम के अधिकारियों को दिए है.
उन्होंने बताया कि विशेष ग्रामीण बस अनुबंधन योजना-2022 के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता का अवसर प्रदान करने व गांवों को परिवहन सुविधा से जोडे़ जाने व विशेष प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को उत्तम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. प्रदेश संरकार की मंशा है कि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की परिवहन संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
परिवहन मंत्री के निर्देश पर प्रबंधक निदेशक परिवहन निगम आरपी सिंह ने ग्रामीणों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध की यह विशेष योजना संचालित की है. इस योजना के अंतर्गत क्षेत्रों द्वारा संकलन उपरान्त प्रस्तावित मार्गों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह बसें तहसील/ब्लॉक/ग्राम स्थान से सुबह ही संचालित हों व शाम को रुकना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि जिन मार्गों पर नयी बसें अनुबंध की जाएगी, उन पर उनके अनुबंध काल तक निगम बसें संचालित नहीं की जाएगी.