उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में फहराया गया 108 फीट ऊंचा तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम होंगे शहर की मार्ग और चौराहे - azadi ka amrat mahotsav

राजधानी के अमीनाबाद स्थित ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क में मंगलवार को 108 फीट ऊंचा तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) फहराया गया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने ध्वजारोहण के साथ ही शहर में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया.

महापौर संयुक्ता भाटिया
महापौर संयुक्ता भाटिया

By

Published : Aug 9, 2022, 7:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अमीनाबाद स्थित ऐतिहासिक झंडे वाला पार्क में मंगलवार को 108 फीट ऊंचा तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) फहराया गया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने ध्वजारोहण के साथ ही शहर में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को जिंदा रखने के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्वतंत्रता के ऐसे सिपाही जिनके बलिदान को सम्मान नहीं मिल पाया उनके नाम पर हम मार्गों और चौराहा का नामकरण करेंगे. इस दौरान महापौर ने उपस्थित पार्षदों, अधिकारियों और समाज सेवियों को अपने वार्डों और क्षेत्रों में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर मे तिरंगा लगाने के लिए सभी को जागरूक करने के लिए भी पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने की शपथ दिलाई.



इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने शहरवासियों से प्रत्येक घर मे तिरंगा लगाने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि 9 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को पूरा करने के लिये सब स्वेच्छा से आगे आएं. इस अभियान को पूरा करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होना हम सब के लिए गौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान की बात है. यह समय हमारे वीरों और स्वतंत्रता संग्राम के उन सेनानियों को याद करने का है. जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, परन्तु उनका जिक्र इतिहास के पन्नों में नाममात्र आकर छिप गया.

महापौर संयुक्ता भाटिया

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह, विमल तिवारी, सुधीर राजपाल, पूर्व विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार, पार्षद सुशील तिवारी पम्मी, दिलीप श्रीवास्तव, रुपाली गुप्ता, मिथलेश चौहान, कुमकुम राजपूत, शशि गुप्ता, अन्नू मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा सहित अन्य प्रमुख जन मौजूद रहे.

महापौर ने जिस झंडे वाला पार्क से हर घर तिरंगा अभियान की शहर में शुरुआत की है उसका अपना एक अलग इतिहास है. 92 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्नों में दर्ज लखनऊ के अमीनाबाद स्थित झंडे वाले पार्क में 18 अप्रैल 1930 को स्वतंत्रता आंदोलन के समय स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के नमक कानून को तोड़कर नमक बनाया था. साथ ही अगस्त 1935 को क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी भी उस जुलूस में शामिल हुए, जो पार्क में झंडा फहराना चाहते थे. झंडारोहण को रोकते हुए अंग्रेजी सैनिकों ने चारों तरफ से पार्क को घेर लिया था.

यह भी पढ़ें : मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब देना पड़ेगा पांच हजार का जुर्माना, ग्राहक यहां सीधा कर सकेंगे शिकायत

गुलाब सिंह लोधी अंग्रेजी हुकूमत के सशस्त्र सेना के डरे बिना ही पार्क में घुस गए और उन्होंने एक पेड़ पर चढ़कर तिरंगा फहराया दिया. उसी वक्त अंग्रेजी हुकुमत के एक सिपाही ने गुलाब सिंह लोधी को गोली मार दी थी और वह शहीद हो गए थे. तभी से इस पार्क का नाम 'झण्डे वाला पार्क' पड़ गया, लेकिन इसमें कोई झण्डा नहीं लगाया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details