लखनऊ : लखनऊ में पहले ही दिन में हुई बारिश ने सरकारी दावों की पोल खोल दी. शहर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या खुलकर सामने आई. इसको देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. महापौर ने दो दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.
बैठक में महापौर ने जोनवार छोटी नाली सफाई की डिजिटल डायरी बनवाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान जोनल अधिकारियों की रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया. महापौर ने कहा कि बारिश आ गई है. कई बार सफाई हुई है, लेकिन इस वक्त यदि फिर से सभी नालियों की सफाई होगी तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी. नाली चोक नहीं होगी तो पानी निकल जायेगा और जलभराव भी नहीं होगा.
पक्का अतिक्रमण हटवाएं : महापौर ने जनता से अपील की कि यदि भवन के सामने नालियों व नाले के ऊपर किसी प्रकार का रैम्प व स्लैब रखा गया हो तो तत्काल हटवा लिया जाया. अन्यथा नगर निगम लखनऊ के अभियान के दौरान ऐसे अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिये जायेंगे. महापौर ने जनता से सहयोग प्रदान करने की अपील भी की.
अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने समस्त जोनल सेनेटरी ऑफिसर को निर्देशित किया कि दो दिवसीय अभियान के दौरान उस क्षेत्र के पार्षद, पत्रकार साथियों और अन्य सामाजिक लोगों के साथ सफाई अभियान का निरीक्षण करें. इसके साथ ही उसका वीडियो और फोटो लेकर डिजिटल डायरी बनवायें.
ये भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादले: DIOS लखनऊ बदले गए, बेसिक शिक्षा विभाग में पहुंचे मुकेश सिंह
लखनऊ में नाली सफाई को लेकर महापौर ने लगाई फटकार, दोबारा साफ कराने के दिये निर्देश - अवैध निर्माण ध्वस्त
शहर में कई जगहों पर जलभराव के चलते महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. महापौर ने दो दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.
महापौर संयुक्ता भाटिया
बैठक के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोनल अधिकारी अरुण चौधरी, अम्बी बिष्ट, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी, जोनल अधिकारी राजेन्द्र पाल, जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह संग समस्त अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप