लखनऊ:बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में मायावती की प्रतिमा लगने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनने पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सफाई पेश की है. अपनी ही मूर्ति लगाने का प्रेम रखने वाली यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार देर शाम ट्वीट कर मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. उन्होंने इसे मीडिया की जातिवादी मानसिकता करार दिया और दुराग्रह से बाहर निकलने की बात कही है.
मूर्ति लगने की खबरें सुर्खियां बनीं तो मायावती ने ट्वीट कर दिया जवाब - बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में मायावती की मूर्ति
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में प्रतिमा लगने की खबरों को सुर्खियां बनने पर जवाब दिया है. बसपा सुप्रीमो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि मीडिया को जातिवादी मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है.
बसपा सरकार में 2005 में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर बने बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की संगमरमर की मूर्तियां लगवाई जा रही हैं. इसकी खबरें जब मीडिया की सुर्खियां बनीं तो मायावती को गुस्सा आ गया, जहां उन्होंने सफाई देने के साथ ही मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. वहीं इसको लेकर बसपा सुप्रीमो ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर जो मूर्तियां लगी होती हैं, उनकी साफ-सफाई मरम्मत और रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में उनकी स्थिति धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है, जिसे जनता कतई ही पसंद नहीं करती है. बीएसपी इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों पर ही नहीं बल्कि अपने निजी भवनों पर भी लगी मूर्तियों और फव्वारों की साफ-सफाई, मरम्मत और रख-रखाव आदि पर भी हमेशा से विशेष ध्यान देती है, जो कि जगजाहिर है. इसी क्रम में निजी और गैर सरकारी लखनऊ प्रेरणा केंद्र में जो कार्य चल रहा है. इसे मीडिया गलत तरीके से दर्शा रही है. बसपा प्रमुख ने कहा कि इसके लिए मीडिया को अपनी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए, जो कि बेहतर होगा.