लखनऊ:भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप की तिथियों का ऐलान हो गया है. साल 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं पोस्ट मैट्रिक के छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है.
सरकार के कदम को सराहा
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस कदम को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन कदम बताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे देश और दुनिया की तरक्की संभव है. ऐसे में मौलाना खालिद ने छात्र-छात्राओं से भी अपील की है कि सरकार की इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाएं. इसके साथ ही मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए काफी अहमियत रखती है.