उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री समेत जुटेंगे कई दिग्गज, स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट

राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया गया है. अस्पतालों को अलर्ट कर सेफ हाउस बनाया गया है.

Breaking News

By

Published : Jun 2, 2022, 4:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के दिग्गज उद्यमी जुटेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी भी आएंगे. इसको लेकर स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट कर दी गई हैं. दूसरे क्षेत्रों से कई डॉक्टरों को लखनऊ बुलाया गया है.

लोहिया-एसजीपीसी बने सेफ हाउस:ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. ऐसे में लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, केजीएमयू, कमांड अस्पताल को अलर्ट किया गया है. यहां सेफ हाउस बनाया गया है. वेंटिलेटर से लेकर बेड तक रिजर्व कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नई योजना तैयार

हेल्थ कैम्प, हेल्थ डेस्क की सुविधा:सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर तीन हेल्थ कैम्प और 6 हेल्प डेस्क होंगी. सेरेमनी को लेकर 20 डॉक्टर और 100 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी अतिरिक्त लगाई गई है. इसके अलावा आस-पास इलाके में एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी. एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस मौके पर रहेगी. इसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details