उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में जल्द लगेगा आम महोत्सव, जानिए क्या होगा खास - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी में चार दिवसीय आम महोत्सव का आगाज चार जुलाई से होगा. शुक्रवार को प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह व निदेशक उद्यान आरके तोमर ने यह जानकारी दी. इस दौरान आम महोत्सव का लोगो भी लांच किया गया.

चार दिवसीय आम महोत्सव
चार दिवसीय आम महोत्सव

By

Published : Jun 24, 2022, 8:54 PM IST

लखनऊ : राजधानी में चार दिवसीय आम महोत्सव का आगाज चार जुलाई से होगा. अवध शिल्पग्राम में लगने वाले इस महोत्सव में करीब दो सौ से अधिक आम की प्रजातियों के स्टाॅल लगाए जाएंगे. यह आम महोत्सव सात जुलाई तक लगेगा. शुक्रवार को प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह व निदेशक उद्यान आरके तोमर ने यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने आम महोत्सव का लोगो भी लांच किया.


प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 4 तारीख से 7 तारीख तक आम महोत्सव हम लोग मना रहे हैं. आम और आलू की सबसे ज्यादा पैदावार उत्तर प्रदेश में होती है. किसानों को आम का कीमत बहुत कम मिल पाती है. हमारा उद्देश्य है कि उसकी वैल्यू को बढ़ाया जाए, इसलिए हम इस साल आम महोत्सव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. 4 से 6 जुलाई तक जनता के लिए आम महोत्सव खुला रहेगा. वहीं 7 जुलाई को राज्यपाल द्वारा समापन किया जाएगा. महोत्सव में आम से बनने वाले सभी उत्पाद भी रखे जाएंगे. हर दिन अलग थीम पर आम महोत्सव मनाया जाएगा. पहले दिन आम की मार्केटिंग को बढ़ाने पर संगोष्ठी की जाएगी. दूसरे दिन हम आम के उत्पादन को और कैसे बढ़ा सकते हैं उस पर संगोष्ठी करेंगे. दूसरे दिन कृषि यूनिवर्सिटी के अधिकारी और वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे. तीसरे दिन प्रोडक्ट व उसके संस्करण को कैसे बढ़ावा दें इस पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें : अब पहन सकेंगे फूलों से रंगे हुये कपड़े, जानिये कौन कर रहा इन्हें तैयार?

उन्होंने कहा कि आम, अमरूद, आंवला और लीची से कैसे वाइन का उत्पादन किया जाए उसको लेकर आबकारी विभाग के साथ बातचीत की जायेगी. इस काम में कैसे किसानों को जोड़ा जाए उस पर भी हम संगोष्ठी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details