उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाई ने उजाड़ दिया बहन की मांग का सिंदूर, लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

लखनऊ में शुक्रवार की रात होटल पर खाना खाने गए जीजा को उसके साले ने अपने साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

lucknow aliganj police
lucknow aliganj police

By

Published : Jul 17, 2021, 2:10 PM IST

लखनऊ: अलीगंज थानाक्षेत्र में एक साले ने अपने मित्र के साथ मिलकर जीजा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. अलीगंज के जनता होटल में सुमित मिश्रा खाना खाने गया था. इसी बीच उसका साला आयुष पांडे, अपने दोस्त आदित्य उर्फ जीतू के साथ वहां पहुंच गया. सुमित और उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ था.

इस बीच आयुष ने अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर अपने जीजा सुमित मिश्रा की लाठी-डंडों से पिटाई की. पिटाई में घायल सुमित मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सुमित की मां मनोरमा देवी के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया. आरोपी साले और उसके मित्र को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. सुमित मिश्रा अपने परिवार के साथ अलीगंज में रहता था. उसकी ससुराल भी लखनऊ में थी. सुमित और उसकी पत्नी के बीच के विवाद चल रहा था. सुमित के घर के लोगों ने बताया कि उसका साला सुमित को कई बार धमका चुका था.

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 3 किशोरियों की मौत

अलीगंज इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने कहा कि शुक्रवार की देर रात जनता होटल में सुमित खाना खाने गया था. इसी बीच साले आयुष ने सुमित को फोन किया और वो उससे मिलने के लिए होटल में पहुंच गया. होटल में पहुंचते ही आयुष और सुमित के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और आयुष ने अपने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर सुमित की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों लोग मौके से भाग निकले. इस मामले में मारपीट की जानकारी न देने वाले होटल संचालक पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details