लखनऊ.ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्र अमित कुमार ने GATE- 2022 परीक्षा में AIR-56 तथा सांख्यिकी विभाग के छात्र ओम शुक्ला ने AIR 56 प्राप्त किया है.
इसी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, अभियांत्रिकी संकाय, वनस्पति विज्ञान और गणित सहित अन्य विभागों के लगभग 40 अन्य छात्र-छात्राओं ने GATE 2022 परीक्षा में रैंक प्राप्त की है. इसमें भौतिक विज्ञान विभाग (Department of Physics) के पांच छात्र शामिल हैं.
IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित GATE परीक्षा 2022 का परिणाम 17 मार्च को जारी किया गया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. यह आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के PG/Ph.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक आवश्यक अर्हता है.
इस परीक्षा को कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में चयन के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी लिया जाता है क्योंकि इस परीक्षा में शीर्ष स्कोरर को सीधे नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इस साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.