लखनऊ: जनपद के नगराम थाना क्षेत्र में रविवार को एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. नटवीर बाबा मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी के बाहर पुजारी राजेश रावत सो रहा था. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
नगराम थाना क्षेत्र में बने नटवीर बाबा मंदिर के पुजारी का अज्ञात बदमाशों ने गला रेत दिया. इससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पुजारी राजेश रावत (45) अचाका गांव सलेमपुर नगराम के रहने वाले थे. गांव सलेमपुर के बाहर नटवीर बाबा मंदिर परिसर में बनी कच्ची झोपड़ी में रहते थे और पुजारी राजेश मंदिर की देख-रेख करते थे. शनिवार रात पुजारी झोपड़ी से बाहर ही सोए थे. तभी मौका देखकर अज्ञात बदमाशों ने बाबा की गला रेत कर हत्या कर दी.