लखनऊ : जन समस्याओं के मुद्दों के समाधान के लिए लखनऊ नगर निगम में पिछले काफी लंबे समय से सदन नहीं बुलाया जा रहा है. सदन न बैठने से लोगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. इलाकों में गंदगी और जलभराव की समस्याएं हैं. जिसको लेकर पार्षदों में काफी नाराजगी है. पार्षदों ने महापौर संयुक्ता भाटिया से मिलकर इसकी शिकायत की.
लखनऊ नगर निगम के तमाम ऐसे इलाके हैं जो मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिसमें गली मोहल्लों में फैली गंदगी, जलभराव, आवारा जानवरों का आतंक, अतिक्रमण, चोक सीवर लाईन, समय से कूड़े का सफाई, कर्मचारियों द्वारा न उठाया जाना, खस्ताहाल गलियां और सड़कें, ऐसी तमाम समस्याओं से आज भी लोग जूझ रहे हैं. इन समस्याओं को लेकर समय-समय पर नगर निगम के पार्षदों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके समाधान के लिए उनसे आग्रह किया गया. बावजूद इसके इस समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.
पार्षदों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए मंगलवार को नगर निगम में सामान्य बैठक कर समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत कई अधिकारियों ने पार्षदों से लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारियां ली. साथ ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.
जनसमस्याओं के मुद्दों पर संज्ञान नहीं ले रहा नगर निगम प्रशासन, पार्षदों ने जाहिर की नाराजगी - नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह
पार्षदों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए मंगलवार को नगर निगम में सामान्य बैठक कर समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत कई अधिकारियों ने पार्षदों से लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारियां ली.
नगर निगम
इसे भी पढ़ें : ब्यूटीशियन, सिलाई और क्राफ्ट कोर्स सीखकर बालिकाएं हो सकती हैं आत्मनिर्भर : विमला बाथम
बैठक में पार्षद सैयद यावर हुसैन रेशू, ममता चौधरी, रजनीश गुप्ता, गिरीश मिश्रा, अरविंद यादव, मुन्ना मिश्रा और साधना वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप