उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने की ऑनलाइन सुविधा शुरू, जल्द पर्चा भी ऑनलाइन बनवा सकेंगे मरीज - पैथोलॉजी रिपोर्ट

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल से पैथोलॉजी की रिपोर्ट के लिए अब मरीजों को लंबी लाईन नहीं लगानी पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मरीज अब सभी रिपोर्ट घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आने वाले एक-दो सप्ताह में एक रूपये जमा करके पर्चा भी ऑनलाइन बनवा सकेंगे.

etv bharat
हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल

By

Published : May 14, 2022, 6:47 AM IST

लखनऊ:हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी की सभी जांच रिपोर्ट मरीजों को अब ऑनलाइन उपलब्ध हो रही हैं. अस्पताल के नए निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने मरीजों को और बेहतर सुविधाए़ं और व्यवस्था सरल करने के इरादे से पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन कर दिया है. अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि अस्पताल को और बेहतर करने के इरादे से कुछ बदलाव और नई व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब मैं सीसीटीवी कैमरा देखता था तो मुझे मरीजों और तीमारदारों की लंबी-लंबी लाइनें और भीड़ दिखाई देती थी. मैंने प्लान बनाया कि पैथोलॉजी रिपोर्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए और इस पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अनुमति दे दी. इस समय पैथोलॉजी की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल रही है. इससे फायदा यह है कि अस्पताल में अब भीड़ नहीं होती है. लोग अब पैथोलॉजी की रिपोर्ट खुद मोबाइल में या कंप्यूटर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी रिपोर्ट की ऑनलाइन सुविधा शुरू.

एक लिंक से रिपोर्ट पर: डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि जब आप जांच कराएंगे उस समय पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारी व स्टाफ बताएंगे कि आप किस तरह से रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अस्पताल की ओर से आपके नंबर पर एक लिंक जाएगा और फिर आप इस लिंक से अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. फिर अगले दिन आकर अपने डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं, उन्हें रिपोर्ट दिखा भी सकते हैं.

जल्द ऑनलाइन बनेगा पर्चा:निदेशक ने कहा कि अभी हमने पैथोलॉजी की रिपोर्ट को ऑनलाइन किया है. आने वाले एक-दो सप्ताह में एक रुपये जमा करके पर्चा भी ऑनलाइन बनवा सकेंगे. इसके लिए दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं. सभी काम हो चुके हैं. जल्द ही मरीजों को यह सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें : यूपी में अब डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, अब हर जिले में होगी उपलब्ध

मरीजों ने दिए 10 में से 10 नंबर:डाॅक्टर को दिखाने आए मरीजों ने सिविल अस्पताल को 10 में 10 नंबर दिए. मरीजों ने बताया कि हमें आए हुए अभी केवल सिर्फ 15 मिनट हुआ है. पर्चा भी बन गया और डॉक्टर को दिखाकर दवाई भी ले ली. मरीजों ने बताया कि सिविल अस्पताल में काफी अच्छी सुविधा हो गई है. जिससे काफी सहूलियत हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details