लखनऊ: क्रिसमस को लेकर शहर के सभी चर्च में खास तौर पर सजाए गए हैं. कोरोना के कारण दो साल बाद चर्च में क्रिसमस पार्टी रहेगी. यहां सजावट इतनी बेहतरीन हुई है कि ये बाहर से गुजरने वाले लोगों को चर्च के अंदर खींच ला रही है.
जानकारी देते कैथेड्रल चर्च के फादर डोनाल्ड डिसूजा यहां पहुंचने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें यहां पर आकर काफी अच्छा लग रहा है. बहुत अच्छी सजावट हुई है. क्रिसमस मनाना लोग बहुत पसंद करते हैं. यह एक ऐसा पर्व है, जिस दिन सभी एकजुट होकर चर्च में यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं.
हजरतगंज स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च में रौनक लखनऊ में क्रिसमस के लेकर हजरतगंज स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च के फादर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि चर्च की पूरी सजावट हो चुकी है. शनिवार सुबह 10 बजे चर्च में बाइबल पढ़ी जाएगी. चर्च में सभी एकजुट होकर प्रार्थना करेंगे. यीशु के जन्म से संबंधित तमाम तरह की बातें समझायी जाएंगी और लोगों से यह अपील की जाएगी कि वो आपस में भाईचारा बनाए रखें.
हजरतगंज स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च में रौनक ये भी पढ़ें- सपा-प्रसपा का दावा, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हो जाएगा बीजेपी का सफाया
उन्होंने बताया कि सभी प्रेम से यीशु से प्रार्थना करेंगे कि वैश्विक महामारी कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए. यीशु के जन्म के मौके पर हम सभी गिले-शिकवे भूलकर एक साथ ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. हालांकि शुक्रवार को चर्च में कोई भी प्रोग्राम नहीं हुआ. सभी प्रोग्राम शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.
हजरतगंज स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च में रौनक फादर डोनाल्ड डिसूजा ने कहा कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. शुक्रवार को नाईट कर्फ्यू नहीं होने के कारण लोग घूमने निकले. चर्च की सजावट लोगों को चर्च के अंदर खींच ला रही है. चर्च में बहुत ज्यादा लोगों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप