आजमगढ़ : प्रेमी युगल के सामने अक्सर मजहब की दीवारें आड़े आ जाती हैं. लेकिन जिले में प्यार करने वालों को धर्म की दीवार रोक न सकी. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी के साथ सात फेरे लिये और अपना जीवन साथी चुना. इस दौरान प्रेमी युगल के परिजन व अन्य लोग विवाह में शामिल हुये. परिजनों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया.
अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज दो वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वह चोरी छिपे मिलने लगे. कुछ दिनों बाद इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई. जिसके बाद लड़की के परिजन ऐतराज करने लगे. वहीं इस बात की जानकारी लड़के के घरवालों को हुई.
बताया जा रहा है कि इस दौरान युवती के घरवालों ने मुस्लिम धर्म अपना कर शादी करने की बात कही. इस बात से युवती ने इनकार कर दिया. इसी बीच प्रेमी युगल ने धर्म की दीवार को तोड़ने का फैसला किया. गुरूवार को प्रेमी युगल ने जिले के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. शादी के दौरान प्रेमी युगल के परिजन मौजूद रहे. मंदिर परिसर में आए परिजनों ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दिया.