लखनऊ : राजधानी में जिला अस्पतालों (district hospitals in lucknow) में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली. ज्यादातर भीड़ पैथोलॉजी विभाग, जनरल फिजिशियन, ओपीडी और पैथोलॉजी की रिपोर्ट ले रहे काउंटर में दिखाई दी. इस समय अस्पताल में भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल की ओपीडी नॉर्मल दिनों में 100 से 150 चल रही थी, वह अब 300 पार कर रही है. ज्यादातर मरीज वायरल फीवर से पीड़ित हैं.
बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों में आपस में ही विवाद हो गया. दरअसल, अस्पताल में सोमवार को मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी रही. ऐसे में लंबी लाइन में लगे मरीज पर्चा बनने का इंतजार करते रहे. वहीं बीच लाइन में घुसकर पर्चा बनवा रहे लोगों पर पीछे लाइन में लगे तीमारदारों का गुस्सा फूट गया, जिस कारण आपस में ही काफी विवाद हो गया. अस्पताल के कर्मचारियों एवं सिक्योरिटी ने दोनों पक्षों को शांत कराया. बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12:00 बजे तक ही ओपीडी चलती है. वहीं रविवार को ओपीडी बंद रहती है, इस कारण सोमवार को अस्पताल की लगभग सभी ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. फिलहाल इस समय फिजिशियन व कार्डियोलॉजी विभाग में काफी ज्यादा भीड़ है. वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 14 मरीज भर्ती हैं. सभी का इलाज चल रहा है. वहीं जैसे-जैसे मरीजों की तबीयत पहले से बेहतर हो रही है. घर वापस लौट रहे हैं. इसके अलावा सिविल अस्पताल में सोमवार को काफी भीड़ देखने को मिली. ज्यादातर मरीज पैथोलॉजी विभाग में खून जांच के लिए लगे रहे. घंटों इंतजार के बाद जांच हो पाई. वहीं जनरल फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी है. ज्यादातर मरीजों को वायरल फीवर है. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनको लंबे समय से बुखार तो हो रहा है, लेकिन उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आ रही है.