लखनऊ : विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यों को छोड़कर नये काम भी किये जा रहे हैं. एलडीए सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में लगा हुआ है. कभी रुपयों को चेंज करने के लिए कैंप, कभी सरकारी आयोजनों में टेंट लगवाने का काम किया जा रहा है. आवंटी परेशान हैं उनके जरूरी काम नहीं हो रहे हैं. अफसरों का कहना है कि इस तरह के कामों से एक सामाजिक आधार बनता है. यह भी जरूरी है. स्टेकहोल्डर्स को खुश रखना लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्तव्य है.
पिछले दिनों विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर करेंसी एक्सचेंज के लिये एक बैंक का कैंप लगाया गया था. जिसका लविप्रा से कोई लेना-देना नहीं था. इसके साथ ही एक स्मारिका को लांच करने की भी तैयारी एलडीए कर रहा है. पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण सुबह की सैर करने वालों के लिए राहगीरी नाम से कार्यक्रम आयोजित करता था. एक बार फिर इसको नए सिरे से लांच किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शासन स्तर पर जो भी बड़े आयोजन किए जाते हैं उसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण को अलग-अलग काम दिए जाते हैं. एलडीए 26 जनवरी को अपनी झांकी भी चारबाग से निकालता है. साथ ही बाकी विभागों की झांकियों की व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी है. जिसमें जमकर खर्च होता है. 15 अगस्त, 26 जनवरी पर लड्डू की व्यवस्था भी समय-समय पर एलडीए ने की है.
लखनऊ जन कल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा का कहना है कि आवंटियों की परेशानियां हैं. जिनको प्राथमिकता के आधार पर हल नहीं किया जाता है. हम लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अफसरों को समय नहीं होता. कर्मचारी सुनवाई नहीं करते हैं. इस तरह के कामों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पूरी तन्मयता से लग जाता है.