लखनऊ:केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 5 फरवरी तक वेतन संग बोनस मिलेगा. ये आदेश केजीएमयू के कुलसचिव ने सभी एजेंसियों को दिया है. केजीएमयू में 10 एजेंसियों के माध्यम से करीब छह हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं.
इनमें लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड आदि शामिल हैं. इन कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश के बावजूद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला रहा है. अब केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया.
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को होली से पहले फरवरी का वेतन देने का आदेश कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सभी एजेंसियों को दिया. साथ ही बोनस भी मासिक अंशदान भी देने को कहा है. कुलसचिव ने कहा है कि यदि कर्मचारियों को 5 मार्च तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदेश का उल्लंघन करने वाली एजेंसी पर शिकंजा कसा जाएगा.
ये भी पढ़ें- मैंने रामायण-महाभारत पढ़ी है, कहीं भी झूठ बोलने की बात नहीं लिखी : राहुल गांधी