लखनऊ: जेट एयरलाइंस कंपनी के बंद होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक संकटों से जूझते हुए गुरुवार रात जेट एयरलाइंस कंपनी ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. कंपनी के बंद होने के साथ-साथ प्राइवेट विमान कंपनियों ने अपने किराए बढ़ा दिए हैं. जिसके चलते जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों की नौकरी भी दांव पर लग गई है.
जेट एयरवेज की कीमत सस्ती होने के कारण होने आराम रहता था, लेकिन जब से जेट एयरवेज बंद हुई है तब से हवाई सफर महंगा पड़ रहा है. -मोहम्मद फहीम, यात्री