लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल मुख्यालय पर नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने बैठक की. इसके बाद वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने भी गए. इस मुलाकात के बाद वह दिल्ली लौट गए. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रालोद और सपा मुखिया की यह पहली मुलाकात थी. अखिलेश से मुलाकात के बाद जयंत अपनी पार्टी के नेताओं के साथ कुल्फी भी खाने गए.
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि बहुत हुई गर्मी की बात, खाई लखनऊ की कुल्फी साथ-साथ. पार्टी नेताओं के मुताबिक रालोद कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में आरएलडी मुखिया ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरी मेहनत के साथ संगठन को मजबूत करने में जुटे रहें. जल्द ही पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इसके बाद संगठित होकर सभी पार्टी को मजबूत करेंगे.
इसे भी पढ़ेंःRLD राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह हुए ईटीवी भारत से रूबरू, कहा टटोल रहे जनता की नब्ज
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक के बाद अब 29 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली में नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे. पार्टी की भविष्य की रणनीति तय करेंगे. संगठन को लेकर गंभीर विचार-विमर्श होगा. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच जो बातचीत हुई है, उसे लेकर भी अपने नेताओं को दिल्ली की बैठक में चौधरी जयंत सिंह अवगत कराएंगे.
सदन में किस तरह से दोनों पार्टियों के नेताओं को आपसी तालमेल के साथ बीजेपी पर हमलावर होना है. इसके बारे में भी चौधरी जयंत सिंह अपने विधायकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. समीक्षा बैठक में सभी विधायकों ने अपने विचार व्यक्त किए. यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ही छोड़ा है कि वह किसे विधानमंडल दल का नेता बनाएंगे. शाम तक इसका भी फैसला हो जाएगा.
इसके अलावा चौधरी जयंत सिंह ने बताया कि नए विधायकों के कामकाज को लेकर ई-मेल के जरिए जनता से जो फीडबैक मांगे गए थे. बड़ी संख्या में जनता ने अपना फीडबैक दे दिया है. अभी वह आधे ई-मेल ही पढ़ पाए हैं. हालांकि जनता ने यह मांग की है कि विधायक जनता के बीच रहें. उनकी समस्याओं का सही समय पर समाधान हो. उनका कोई कार्यक्रम होता है तो एक दिन पहले ही इसकी सूचना भी जनता को दी जाए. इसीलिए पहले से ही राष्ट्रीय लोकदल ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इस पर लगातार विधायक जनता से जुड़े रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप