मुरादाबाद: जनपद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल संपत्ति की कुल कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है. डॉ. गोयल ने अपने पास सिर्फ मुरादाबाद सिविल लाइंस स्थित कोठी रखी है. उन्होंने 50 साल की मेहनत करके यह प्रॉपर्टी बनाई थी. गोयल ने ये संपत्ति दान देने का ऐलान किया है, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थान, वृद्धा आश्रम और अस्पताल में वह ट्रस्टी हैं. हालांकि, डीएम शैलेंद्र सिंह ने खबर लिखे जाने तक ये पुष्टि नहीं की है कि वे कौन सी संपत्ति दान करेंगे. डीएम ने कहा कि वह गुरुवार को दान से जुड़ी जानकारी देंगे.
डॉ. गोयल के परिवार में उनकी पत्नी रेनू के अलावा दो बेटे और एक बेटी है. उनके बड़े बेटे मधुर गोयल मुंबई में रहते हैं. छोटे बेटे शुभम प्रकाश गोयल मुरादाबाद में रहकर बिजनेस में पिता का हाथ बंटाते हैं. बेटी शादी के बाद बरेली में रहती है. बच्चों और पत्नी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें- 44 साल में पहली बार श्रीलंका की संसद राष्ट्रपति का चुनाव सीधे तौर पर करेगी