उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उद्योगपति ने 600 करोड़ की संपत्ति दान देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने अपनी पूरी संपत्ति गरीबों के कल्याण के लिए दान करने का ऐलान किया है.

ईटीवी भारत
मुरादाबाद अरविंद कुमार गोयल संपत्ति दान

By

Published : Jul 20, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:19 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल संपत्ति की कुल कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है. डॉ. गोयल ने अपने पास सिर्फ मुरादाबाद सिविल लाइंस स्थित कोठी रखी है. उन्होंने 50 साल की मेहनत करके यह प्रॉपर्टी बनाई थी. गोयल ने ये संपत्ति दान देने का ऐलान किया है, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थान, वृद्धा आश्रम और अस्पताल में वह ट्रस्टी हैं. हालांकि, डीएम शैलेंद्र सिंह ने खबर लिखे जाने तक ये पुष्टि नहीं की है कि वे कौन सी संपत्ति दान करेंगे. डीएम ने कहा कि वह गुरुवार को दान से जुड़ी जानकारी देंगे.

डॉ. गोयल के परिवार में उनकी पत्नी रेनू के अलावा दो बेटे और एक बेटी है. उनके बड़े बेटे मधुर गोयल मुंबई में रहते हैं. छोटे बेटे शुभम प्रकाश गोयल मुरादाबाद में रहकर बिजनेस में पिता का हाथ बंटाते हैं. बेटी शादी के बाद बरेली में रहती है. बच्चों और पत्नी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें- 44 साल में पहली बार श्रीलंका की संसद राष्ट्रपति का चुनाव सीधे तौर पर करेगी

डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने सोमवार रात संपत्ति दान करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 25 साल पहले ही मैंने अपनी संपत्ति दान करने की ठान ली थी. दिसंबर का महीना था. मैं जैसे ही ट्रेन में सवार हुआ. सामने एक गरीब आदमी ठंड से ठिठुरता नजर आया. उसके पास न चादर थी न पैरों में चप्पल. उस आदमी को देखकर मुझसे रहा नहीं गया. मैंने अपने जूते उतारकर उसे दे दिए. कुछ देर मैंने सहन किया, लेकिन कड़ाके की ठंड होने की वजह से मेरी भी हालत खराब होने लगी.

डॉ. गोयल ने कहा कि उस दिन मैंने सोचा था कि इसकी तरह कितने लोग ठिठुरते होंगे. तभी से मैंने गरीबों और बेसहारा की मदद करना शुरू किया. अब मैंने काफी तरक्की की है. जीवन का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए जीवित रहते अपनी संपत्ति सही हाथों में सौंप दी. ताकि यह अनाथ, गरीब और बेसहारा लोगों के काम आ सकेगी. मैंने अपनी संपत्ति दान करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details