उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का चौथा दिन, आईएएस ने युवाओं संग किया डांस - events held in jupiter auditorium

उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव के चौथे दिन तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुलिस बैंड की धुन पर आईएएस और युवा मामलों की सचिव डिंपल वर्मा ने नौजवानों के साथ शिरकत की.

etv bharat
लखनऊ में युवा महोत्सव की धूम.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:00 PM IST

लखनऊ: 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर प्रदेश की राजधानी रोमांचित है. महोत्सव के चौथे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुलिस बैंड की धुन पर आईएएस और युवा मामलों की सचिव डिंपल वर्मा ने शिरकत की.

आईएएस ने युवाओं संग किया डांस.

राजधानी लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर शहरवासियों में रोमांच है. सभी लोग इसका लुत्फ ले रहे हैं. उत्सव के चौथे दिन जुपिटर ऑडिटोरियम के सामने कल्चरल कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस महोत्सव में झांसी आई एक टीम ने भारत माता को समर्पित एक नाटक की प्रस्तुति दी.

आईएएस ने लगाए ठुमके
ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए. नाटक के जरिए प्रतिभागियों ने देशप्रेम की भावना की अलख जगाने की कोशिश की. युवा मामलों की सचिव और आईएएस डिंपल वर्मा ने पुलिस बैंड की धुन पर युवाओं के साथ ठुमके लगाए. इस मौके पर तमाम युवा रोमांच से भरपूर थे.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर महोत्सव में 22 प्रकार के शहद बने आकर्षण का केंद्र

ईटीवी भारत से बात करते हुए आईएएस डिंपल वर्मा ने कहा कि 7 हजार प्रतिभागियों के यहां आने से लखनऊ धन्य हो गया है. आज यहां पर युवाओं के साथ डांस करने पर दिल बचपन में पहुंच गया है. सभी लोग बहुत इंजॉय कर रहे हैं. महोत्सव के चौथे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान समेत शहर के विभिन्न स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details